July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन संभाग दुर्ग के पदाधिकारियों द्वारा जनसंपर्क अभियान

विकास वैध@दुर्ग।संगठन को अपने कार्य के प्रति जागरूकता लाने में संपूर्ण प्रदेश भर से प्रत्येक संभाग , जिला के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर संगठन के उद्देश्य -जनचेतना, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार ,बाल श्रम, पर्यावरण प्रदूषण, औद्योगिक समस्या के साथ ही पुलिस प्रताड़ना के विरुद्ध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रचार -प्रसार किया जा रहा है साथ ही आवश्यकतानुसार प्रबुद्ध वर्ग से मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है!

संभाग दुर्ग के संभाग अध्यक्ष कुमारी जय श्री नायडू,श्रीमती शुभा सान्याल(जिला संयोजक),मान.लालजी नागेश(दुर्ग जिला अध्यक्ष)
,जिला महासचिव दुर्ग-श्री के जॉन विक्टर द्वारा 28 जनवरी को श्री विभु दीप नंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग राजनांदगांव,डॉ श्रीमती अल्पना नंद चिकित्सा शिक्षक मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ के साथ ही सिटी कोतवाली दुर्ग के टीआई श्री राजेश बागड़े को संगठन द्वारा जारी कैलेंडर भेंट करते हुए संगठन के उद्देश्य एवं संगठन के स्वरूप पर प्रकाश डाला गया!

ज्ञात हो माह नवंबर से छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन द्वारा अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रमुख कार्यालय हाई कोर्ट के सामने चकरभाटा के निर्देश अनुसार लगातार अपने उपलब्धि हासिल करते जा रहा है! !

वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय में जूम एप मीटिंग के माध्यम से संगठन प्रदेशभर की अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश प्रदान करते हुए एक नए आयाम की ओर अग्रसर है 10 दिसंबर को केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम का सफल संचालन दिसंबर माह में ही संगठन द्वारा 40 स्थाई पदों के साथ लोअर कोर्ट सेशन कोर्ट और राज्य की छुट्टियों को दर्शाते हुए कैलेंडर जारी किया जाना और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन संगठन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश के उन युवाओं जो आईएएस ,पीएससी, सिविल सेवा, बैंकिंग, रेलवे या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा हेतु अपने कार्यालय के हाल को विशेष रुप से उन्नयन किया गया है और इन युवाओं से अपील किया जा रहा है कि जो भी देश सेवा हेतु इन विषयों को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं वह संगठन के माध्यम से निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्राप्त करें इसके लिए संगठन के किसी भी सदस्य पदाधिकारी से संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित किया जा सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.