July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

बरपाली में सामाजिक समरसता व सदभावना शिविर का आयोजन, क्षेत्रीय विद्यायक समेत सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता रहे मौजूद

सामाजिक भेदभाव को मिटाने के लिए विधायक ने लोगो को जागरूकता लाने को कहे

आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ के द्वारा 30 जनवरी गाँधी जी के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम बरपाली में आयोजित


आज हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर सरिया क्षेत्र के ग्राम बरपाली में आदिवासी विभाग रायगढ़ के द्वारा सामाजिक समरसता व सदभावना शिविर में पहुँचे मुख्य अथिति रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक आदिवासी ट्रायबल विभाग के द्वारा आदरणीय विधायक जी का जोरदार स्वागत किया गया ।

मंच का संचालन छात्रावास अधीक्षक भुवन चौहान द्वारा किया गया मंच में उपस्थित जनपद अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा उपाध्यक्ष किशोर पटेल,ब्लॉक् अध्यक्ष सरिया केशव पातर, बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल,जिला पंचायत सदस्य अजय नायक मुख्यकार्यपालन अधिकारी निलाराम पटेल सहित मंच में सभी उपस्थित अतिथियों का फूल माला व बेच लगाकर सम्मानित किया गया ।
सामाजिक समरसता व सद्भावना शिविर में पधारे सर्वप्रथम सहायक आयुक्त रायगढ़ एच आर चौहान ने सामाजिक समरसता के बारे में बताया उसके बाद जिला पंचायत सदस्य अजय नायक व जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा ने भी सामाजिक के बारे में बताए उसके बाद अंत मे मुख्य अथिति रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने भी बरपाली में सामाजिक समरसता एवं सद्भवना शिविर में विधायक महोदय जी ने समाज के बारे में सामाजिक भेदभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए की गाँधी जी अम्बेडकर जी के अथक प्रयास से आज सामाजिक कुरीति भेदभाव में बहुत कमी आई है और धीरे धीरे सामाजिक भेदभाव छुआछूत में कमी आई है और विधायक जी ने मंच के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए विभाग की मांग पर समाज के लिए विधायक जी ने रंगमंच देने की घोषणा किये ताकि उसमे समाजिक कार्यक्रम किया जा सके ।।
आज शिविर में मुख्य अथिति के हाथों राजेन्द्र चौहान जी के द्वारा प्रतीक के रूप में पौधा भेंट किये ।।
आज के सामाजिक समरसता व सद्भावना शिविर में माननीय विधायक प्रकाश नायक जी के साथ जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा,उपाध्यक्ष किशोर पटेल,ब्लॉक कांग्रेस सरिया अध्यक्ष केशव पातर, ब्लॉक कांग्रेस बरमकेला अध्यक्ष ताराचंद पटेल,CEO नीला राम पटेल,सरपंच धर्मेंद चौहान ,विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा,पद्मन प्रधान,नरेश साहू,कन्हैया सारथी ,बीसी चौहान,बेद चौहान,अमित सिन्हा, कालिया स्वर्णकार, नरेंद डनसेना,राजू प्रधान,दौलत गौटिया,मानस साहू,कृष्णचंद प्रधान,उग्रसेन साहू,अगनु पटेल,नित्याय पटेल,हरिशंकर पटेल,विजय पटेल,विजय साहू,दिलीप पटेल,सतीश महाराज,गणपति पाढी ,कुबेर चरण,तीरथ सिदार ,छोटे बाबू,एच आर चौहान,भुवन चौहान,अवधराम बेहरा,राजेन्द्र चौहान, आदिवासी विभाग के स्टाफ कार्यकर्ता ग्रामीण व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.