राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रही , कनक महेश





छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम बनी कनक महेश ,पिता हरनारायण महेश ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपना प्रचम लहराई । छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन माध्यम से राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजन करवाया । इस प्रतियोगिता में प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी के लिए 5000 रुपए पुरस्कार रखा गया था, इस वर्ष पुरस्कार की विजेता रही कनक महेश का कहना है यह प्रेरणा उन्हें डॉ बीके महेश से मिली है कनक अपने जन्मदिन पर एक पेड़ हर वर्ष लगाती है।
