आज दिनांक 16 जनवरी 2021 को सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ जनपद पंचायत फिंगेश्वर के द्वारा जनपद पंचायत फिंगेश्वर प्रांगण पर क्रमिक भूख हड़ताल जारी है भूख हड़ताल में पंचायत सचिव संघ की ओर से ओम प्रकाश नेताम एवं मूलचंद धीधि रोजगार सहायक संघ से धनेश्वरी साहू डुमेश्वरी ध्रुव बैठे हुए हैं पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ का संयुक्त मांग को जब तक छत्तीसगढ़ सरकार गंभीरता से विचार कर पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन पर बैठे रहने का शपथ लिए हुए हैं आज सचिव संघ की ओर से मांग के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को संघ के माध्यम से आत्मदाह करने के लिए संघ के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें चिंताराम सिन्हा और कंचन शर्मा के द्वारा कहा गया है अगर छत्तीसगढ़ सरकार 26 जनवरी 2021 तक मांगों को नहीं मानती तो माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के सामने आत्मदाह किया जाएगा और इसके लिए सरकार दोषी हो होंगे।
आज दिनांक 16 जनवरी 2021 को माननीया पुष्पा जगन्नाथ साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर का जन्मदिन धरना स्थल जनपद पंचायत फिंगेश्वर प्रांगण पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू एवं समस्त जनपद सदस्य ,सरपंच और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे और सभी के द्वारा अध्यक्ष महोदया को बधाई दी गई। इसमें उपस्थित रहे अध्यक्ष सचिव संघ फिंगेश्वर गोविंद साहू, अध्यक्ष रोजगार सहायक घासीन साहू, एवं समस्त पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ।