भागवत पुराण में शामिल हुई जिपं सदस्य विलास सारथी
बरमकेला।डोंगरीपाली कोठी खोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाल में भागवत पुराण में क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारू राम सारथी शामिल हुई।पूजा अर्चना करके क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया।गांव वालों को अपनाबहुमूल्य समय देकर गांव वालों से मिलने पहुंच कर चर्चा के दौरान गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए वार्तालाप किया गया।ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी को अपने बीच पाकर गदगद हो गए।ग्रामीणों ने बताया की जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी हमेशा हमारे सुख दुख में खड़े नजर आती है।भागवत पुराण पूजा में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी के साथ मोहित पटेल,नंदकिशोर चौहान, कन्हैया साहू, उपस्थित रहे।