बरमकेला में पत्रकारो की बैठक हुई सम्पन्न,विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति
1 min readबरमकेला / बरमकेला ब्लॉक पत्रकार संघ के तत्वावधान में आज ब्लॉक स्तर पर पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बरमकेला रखा गया था जिसमे बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूती देते हुए अंचल में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा बार बार दबाव बनाके अवैध धन उगाही को लेकर सरपंच संघ,सचिव संघ सब त्रस्त थे जिनके शिकायत स्थानीय पत्रकारों को दिया जाता था जिसको देखते हुए आज बरमकेला में एक पत्रकार संगठन बनाया गया जिसमें बरमकेला पत्रकार संघ की गतिविधि व अग्रेतर कार्रवाई के लिए सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष देवराज दीपक को नियुक्त किया गया ,उपाध्यक्ष लोकेश प्रधान,सचिव कबीरदास मानिकपुरी, एवं कोषाध्यक्ष शोभादास मानिकपुरी को नियुक्त किया गया ।इस मौके पर लोकेश प्रधान, शोभादास मानिकपुरी,देवराज दीपक, संजय चौधरी, अश्विनी साहू,कबीरदास मानिकपुरी,सुधीर चौहान,हरीश निराला, गीता पटेल भी उपस्थित रहे ।