ग्राम पंचायत तुलसी में सरपंच ने मचाया आतंक ग्रामीण की अनुपस्थिति से किया लाखों का नुकसान
1 min readजांजगीर-चांपा जिला के ग्राम पंचायत तुलसी नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आता है यहां के सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन ने एक ग्रामीण के अनुपस्थिति में बिना किसी सूचना अथवा नोटिस के उसके मकान बोर गन्ना की खेती आदि को तोड़-फोड़ कर दिया दिया गया था यही नहीं उक्त ग्रामीण के अनुपस्थिति में घर को तोड़कर सब कुछ बर्बाद कर दिया गया वहीं एक-एक किलो सोना और चांदी ग्रामीण के बताए अनुसार बेशकीमती जेवर आदि सबकुछ तहस-नहस कर दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है बताया जाता है कि तोड़फोड़ के कार्यवाही के दौरान उक्त ग्रामीण अपने गांव से बाहर रायपुर प्रवास पर था साथ ही ग्रामीण आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम के सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन के द्वारा सिर्फ मेरा ही घर एवं खेत खलिहान को तोड़फोड़ कर चौपट कर दिया गया है ग्राम में अनेकों लोगों के द्वारा बेजा कब्जा कर घर बनाया गया है
लेकिन किसी के ऊपर भी कार्यवाही ना करते हुए मेरी अनुपस्थिति में केवल मेरा घर द्वार खेत खलिहान एवं सोना चांदी सब कुछ बर्बाद कर दिया गया जिसकी लिखित शिकायत उक्त ग्रामीण ने तहसीलदार और एसपी तथा कलेक्टर को करके उचित जांच सहित कार्यवाही की मांग की है ग्रामीण ने यह भी बताया कि उसके पास पट्टा युक्त जमीन का कागजात है जो कि अभी माननीय न्यायालय में विचाराधीन है इसके उपरांत भी सरपंच के द्वारा दबंग रणनीति अपनाते हुए बिना किसी जानकारी एवं सूचना के ग्रामीण का सब कुछ बर्बाद कर दिया गया यहां पर गौर करने वाली बात है कि बिना पर्याप्त आधार के सरपंच इस तरह का कार्यवाही करने के लिए अधिकृत नहीं है जो कि ग्रामीण के कहे अनुसार स्पष्ट होता है कि उक्त सरपंच के द्वारा आपसी मनमुटाव को तोड़फोड़ का जरिया बना कर सब कुछ बर्बाद कर दिए जाने की मामला सामने में आया है