February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


त्रिनेत्र टाइम्स “कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जिसमें शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय की कमी को देखते हुये सत्र 2008 में शासन के जनभागीदारी योजना के तहत् आई.टी. कोरबा सोसायटी का गठन किया गया। चूंकि कोरबा जिला एक संसदीय क्षेत्र भी है, इसलिये जिले में एक शासकीय तकनीकी महाविद्यालय होना आवश्यक है। आई.टी. कोरबा महाविद्यालय का स्वयं का बिल्डिंग है, सभी आवश्यक संसाधनें हैं। मात्र शासकीय घोषणा की आवश्यक्ता है। साथ ही केंद्र सरकार के योजना के अनुरुप सीआईटी में परिवर्तित कर दिये जाने पर कोरबा जिले का विकास में बढ़ोत्तरी स्वाभाविक है।”
उक्त सब तथ्यों को लेकर महाविद्यालय के कर्मचारी लालिमा जायसवाल सहित कोरबा क्षेत्र के अन्य संगठनों से चंद्र प्रकाश अग्रवाल, गोपाल साहु, सूरज यादव, पुरषोत्तम साहु, संध्या भारद्वाज आदि ने मिलकर सबने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मांग पत्र पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.