कोरबा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री करने के आरोप में दो गिरफ्तार







सीएसईबी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाईयां की जप्त
कोरबा अंचल अंतर्गत सीएसईबी पुलिस ने दो व्यक्तियो को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। उनके पास से तकरीबन 4300 नग टैबलेट, कैप्सुल और सीरप की जप्ती बनाई गई है। पूछताछ के दौरान बताया गया हैं कि, दुर्ग से कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाओं को उनके पास छोड़कर गया था। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।





