श्री सप्तदेव मंदिर में भादी अमावस्या उत्सव पर भव्य संगीतमय मंगलपाठ धूमधाम से सम्पन्न







श्री सप्तदेव मंदिर में दिनांक 15.सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को भादी अमावस्या उत्सव बडे ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भव्य संगीतमय मंगलपाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था एवं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर में 200-250 पंजीकृत मंगलपाठी बहनों ने अपने पूरे परिधान नथ, चूडा, चूनडी एवं सुहाग पिटारी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक स्वर में लयबद्व होकर मंगलपाठ किया।

उक्त मंगलपाठ कार्यक्रम हेतु कोलकोता के श्री अनिल लाटा एंड पार्टी को विशेष रूप से कोरबा आमंत्रित किया गया था जिनके द्वारा उक्त दिवस को दोपहर 3.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक भव्य संगीतमय मंगलपाठ किया गया जो अत्यंत ही अनुपम, अदभुत, मधुर, एवं मनमोहक था। इस अवसर पर मंदिर में बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे जिन्होने कार्यक्रम का पुण्य लाभ अर्जित किया। इस समय मंदिर का पूरा माहौल देखते ही बनता था मानो पूरा मंदिर परिसर ही भक्तिमय हो गया था जिसके रस में पूरे भक्तगण सराबोर हो गये थे।
कार्यक्रम के विराम के पश्चात महाआरती की गई भंडारा किया गया जिसमें मंगलपाठी बहनों के साथ साथ अन्य सैंकडों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

़श्री सप्तदेव मंदिर परिवार के प्रमुख ट्रस्टी श्री अशोक मोदी जी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का किया जाना हमारे लिये कितना और क्यों आवश्यक है ? क्योंकि हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति और हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिये यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हमारी आने वाली पीढी को हमें इस बात को अवश्य रूप से ध्यान दिलाते रहना चाहिये कि समाज में सदैव इस प्रकार के धार्मिक कार्यों के निरंतर किये जाने की आवश्यकता है अन्यथा हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति और हमारा धर्म केवल हम तक ही सीमित रह जायेगा तथा आने वाली पीढ़ी इससे अनभिज्ञ रह जायेगी एवं हमें अपने संस्कार, संस्कृति और धर्म केवल पुस्तक में पढ़ने को मिलेगी।
श्री सप्तदेव मंदिर में भादी अमावस्या पर किये गये भव्य संगीतमय मंगलपाठ की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।





