कोरबा वर्किंग वूमन युनिटी कोरबा-पूर्व द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन







कोरबा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत परियोजना के मुख्य अस्पताल में अभियंता दिवस पर वर्किंग वूमन युनिटी कोरबा पूर्व द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत सचदेवा मुख्य अभियंता एवं श्रीमती सविता सचदेवा थीं। विशिष्ट अतिथी श्रीमंती निवेदिता बंजारा, अलका शर्मा रहीं। सर्वप्रथम इंजिनियर संध्यारानी व स्मृति राठौर ने रक्तदान किया। इसके पश्चात अभियंतागण बी.पी. पाटले, मन्नूलाल शर्मा, डॉ. रामटेके, आशीष ब्रम्हभट्ट, पीतांबर नेताम, ए.आर. बरेठ, सदानंद मंडलोई, आर.के. गुरुपंच, शैलेंद्र गोंड़ एवं कर्मचारी राजीव पाल,योगेंद्र, मनीष, निलेश निर्मलकर, सिध्दार्थ, सुरेश ध्रुव, गौरीशंकर सहित 24 लोगों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसपीएम हॉस्पिटल प्रबंधन व डॉ. खरे, डॉ. जे.पी. सोनी मेडिकल कॉलेज कोरबा ब्लड बैंक के डॉ. जी.एस. जात्रा तथा उनकी संपूर्ण टीम का विशेष सहयोग रहा।
वर्किंग वुमन युनिटी के सदस्य सचिव रश्मि उसेंडी, विभा कुरनाल, रंजना फुटाणे, आशा साहू, चंद्रकुमारी, सारिका, अनामिका, चंचल, विशेष सहयोग ज्योती मसीह, किशोर साहू ने योगदान देकर कार्यक्रम सफल बनाया। इस कार्यक्रम मे वर्किंग वुमन युनिटी संरक्षक द्वय श्रीमती अंजना कुजुर एवं श्रीमती राजेश्वरी रावत, बी.पी. पाटले, संजीव कंसल, आशीष श्रीवास्तव सहित अतिरिक्त मुख्य अभियंतागण एवं वर्किंग वुमन युनिटी अध्यक्ष मालती जोशी मुख्य रसायनज्ञ, उपाध्यक्ष उर्मिला बनाफर, विभा कुरनाल, सचिव रश्मि उसेंडी, उपसचिव मंजू चौहान, नीलम शर्मा, कविता ठक्कर, हेमलता गुरुपंच उपस्थित रहे।
डीएसपीएम के मुख्य अभियंता डॉ. हेमंत सचदेवा ने वर्किंग वुमेन यूनिटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को अच्छी पहल बताने के साथ प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि समय के साथ रक्तदान को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां टूटी है और लोगों में जागरूकता का संचार हुआ है। इसलिए महिलाएं और पुरुष रक्तदान करने को लेकर आगे आ रहे हैं। हास्पिटल के डॉ. खरे ने भी यूनिटी को उसकी कोशिश की लिए बधाई दी।





