इस्माईल शू पैलेस नामक सबसे पुरानी और विश्वसनीय प्रतिष्ठान की नई शाखा का शुभारंभ होगा 18 सितंबर को







कोरबा अंचल में सन 1956 से पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित इस्माईल शू पैलेस नामक प्रतिष्ठान की एक और नई शाखा का शुभारंभ 18 सितंबर दिन सोमवार को पावर हाउस मार्ग में बने नवीनतम प्रतिष्ठान में होगा। इनकी एक और प्रतिष्ठान कोरबा नगर के कोसाबाड़ी चौक में भी संचालित हैं।
प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया की नवीन प्रतिष्ठान में कैंपस, रेड चीफ, अड्डा, बाटा, एडिडास, इस्केचर्स, जैसी नामी-गिरामी कंपनियो के उत्पाद सही मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये जाएंगे। उनका मानना हैं कि उपभोक्ताओं को सही उत्पाद, सही दाम में मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि “लोगो ने उन पर जो इतना विश्वास दिखाया हैं उसके लिये वो तहे दिल से लोगो के आभारी हैं।”
शेखानी परिवार से हाजी इस्माईल शेखानी, मो. इकबाल शेखानी, मो. एजाज शेखानी ने नगरवासियो को इस उद्घाटन समारोह में सपरिवार आमंत्रित किया हैं। उन्होंने कहा हैं की 18 सितंबर दिन सोमवार को पावर हाउस मार्ग में सायं 4 बजे इस नवीन शाखा का उद्घाटन शेखानी परिवार के हाजी इस्माईल शेखानी करेंगे।





