कोरबा मवेशी ढूंढने गए ग्रामीण पर भालू ने किया प्राणघातक हमला







भालू और ग्रामीण के बीच हुआ खूनी संघर्ष
ग्रामीण गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल रेफर
कोरबा वनमंडल में पसरखेत रेंज अंतर्गत ग्राम पतरापाली में जंगली भालू ने हमला कर वृद्ध व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया लेकिन जब जान पर बन आयी, तो भागने के बजाए वृद्ध व्यक्ति भी भालू से भिड़ गया। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक चले खूनी संघर्ष के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। लेकिन इस भिड़ंत में वृद्ध व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज से बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा हैं की यह पूरी घटना कोरबा वनमंडल के पसरखेत परिक्षेत्र में आने वाले ग्राम पतरापाली के आश्रित ग्राम बोइरझूमर टिकरा में घटित हुई हैं। जहां बोइरझूमर टिकरा निवासी जोतराम राठिया पिता साधराम राठिया उम्र लगभग 64 वर्ष, 14 सितंबर की देर शाम तक जब उसके पालतू मवेशी घर नहीं आये तो वह मवेशियों को ढूंढने के लिए जंगल की ओर चला गया। इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने जोतराम राठिया घर लौट रहा था।
इसी दौरान उसका सामना वहा मौजूद भालू से हो गया जिसने जोतराम पर हमला बोल दिया। अपनी जान बचाने के लिए जोतराम भालू से ही भिड़ गया। जंगली भालू और जोतराम के बीच यह खूनी संघर्ष करीब 15 मिनट तक चलता रहा। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।
इस घटना में जोतराम राठिया गंभीर रूप से घायल हो गया है। भालू ने उसके हाथ, पैर,चेहरे, आंख को नाखून से नोंच लिया है। वह खून से लथपथ होकर किसी तरह घर पहुंचा। जिसके बाद इस घटना की जानकारी सरपंच ने कोरबा वन विभाग तक पहुंचाई मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल सहायता राशि ₹2000 देते हुए घायल वृद्ध व्यक्ति जोतराम राठिया को रोगीवाहन के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। जहां पर फिलहाल उसका उपचार जारी है।





