शहर के दो निजी अस्पताल पहुंचाने वाली सड़क का ऐसा हाल की रास्ते में ही हो जाए गर्भवती की डिलीवरी, निगम और हॉस्पिटल प्रबंधन नहीं ले रहा सुध….







कोरबा शहर के कोसाबाड़ी चौक से लगे दो मुख्य हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए सामान्य से गंभीर मरीज को वाहन में हिचकोले खाते हुए पहुंचना पड़ता है। मार्ग में गड्ढों की भरमार होने के बाद भी न निगम प्रशासन की ओर से सुधार किया जा रहा है न ही हॉस्पिटल प्रबंधन ध्यान दे रहा है।

बारिश का दौर शुरू होने के बाद लंबी दूरी की कई सड़क जर्जर हैं। वही सीमित दूरी की सड़क में सुधार न होना विडंबना बनी हुई है। कोसाबाड़ी चौक से जैसे ही कोई मरीज का वाहन निकटवर्ती हॉस्पिटल की ओर मुड़ता है, वैसे ही जर्जर मार्ग के कारण हिचकोले खाते वाहन से मरीज की व्याकुलता बढ़ जाती है। सड़क की दशा दयनीय होने के कारण सबसे विकट स्थिति प्रसव के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को होती है।





