परिवर्तन यात्रा मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर मे पांचवे दिन परिवर्तन यात्रा के लिए बनाये गये प्रभारी







एम सी वी। भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा का रथ अपने लक्ष्य पथ पर निकलने सज -धज कर तैयार हैं। छत्तीसगढ़ मे पहली रथ यात्रा का शुभारंभ 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से प्रारम्भ किया गया। वंही जशपुर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को झंडा दिखा जशपुर के खुड़िया रानी से बिलासपुर के रतनपुर के लिए रवाना होगी ।
वंही परिवर्तन यात्रा पंचम दिवस 20 सितम्बर, बुधवार को मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी – भरतपुर जिला मे प्रवेश करेगी जिसके लिए यात्रा प्रभारी वीरेंद्र सिंग राणा को बनाया गया है तथा परिवर्तन यात्रा का एम सी बी जिला के ग्राम दुबछोला मे सुबह 10:30 बजे स्वागत सभा का आयोजन किया गया है जिसके कार्यक्रम प्रभारी अरुणोदय पाण्डेय, रामलाल साहू को बनाया गया तथा यात्रा कोरिया जिला से समापन हो कर काफिला नवीन जिला एम सी बी मे प्रवेश करेगी जंहा सुबह 11 बजे चिरमिरी के आम्रकुंज क्रीड़ा स्थल पर आमसभा होगी जिसके कार्यक्रम प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल, डमरू बेहरा को प्रभारी बनाया गया तथा यात्रा दोपहर 12:30 बजे नागपुर हनुमान मंदिर मे आम सभा का आयोजन किया गया जिसके प्रभारी श्रीमती चम्पादेवी पावले, तथा दोपहर 1:40 बजे ग्राम लाई मे स्वागत सभा का प्रभारी राहुल सिंह होंगे तथा यात्रा ग्राम लाई से चल कर दोपहर 3:30 बजे मनेन्द्रगढ़ स्थित दीनदयाल तिराहा मे स्वागत सभा का आयोजन के लिए धर्मेंद्र पटवा और आलोक जायसवाल को प्रभारी बनाया गया,उक्त सभी जिलानमे परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम समन्यवयक भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी होंगे ,एवं जिला प्रभारी रामलखन सिंग, गोमती दुवेदी,राहुल सिंह एवं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल, डमरू बेहरा,संजय सिंह तथा भरतपुर -सोनहत विधान सभा के प्रभारी श्रीमती चम्पादेवी पावले ,दुर्गा शंकर मिश्रा,राम प्रताप मरावी होंगे।
वंही भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट, निकम्मीऔर क्रूर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है। जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भाजपा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रति जनता में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। तथा परिवर्तन यात्रा का रथ आकर्षक का केंद्र होंगे। दोनों यात्राओं के रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुंचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है।





