कोरबा महंगाई और बेरोजगारी का आरोप लगा माकपा ने चलाया अभियान








6 सितंबर को बांकीमोंगरा चौक में पुतला दहन करेगी माकपा
कोरबा माकपा के राष्ट्रीय आवाह्नन पर 1 से 7 सितंबर तक बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध सप्ताह बनाने का निर्णय लिया गया है जिले में माकपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आम जनता को अभियान से जोड़ रहे हैं माकपा ने 6 सितंबर को बांकीमोंगरा चौक में केंद्र सरकार की मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पुतला दहन करने का आह्वाहन किया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की माकपा के राष्ट्रीय आह्वाहन पर जिले के गांव-गांव में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। माकपा पूरे देश में 1 से 7 सितंबर तक अभियान चलाकर आम जनता को एकजुट कर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। 6 सितंबर को बांकीमोंगरा चौक में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा।





