January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा दो दोस्तों के बीच का विवाद पहुंचा जानलेवा हमले तक

 


धारदार हथियार से वार कर घायल करने के आरोप में बालको पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
कोरबा  जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरीपारा में दो दोस्तों में आपसी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला तक जा पहुंचा। टिकेश्वर यादव और संतोष साहू नामक डबरीपारा निवासी आपस में मित्र बताये जा रहे हैं। जो आपस में बैठकर किसी मादक द्रव्य का सेवन कर रहे थे। बताया जा रहा हैं की इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच-विवाद उत्पन्न हो गया। इसी बीच कथित आरोपी संतोष साहू ने क्रोध के आवेश में आकर धारदार हथियार से प्रार्थी टिकेश्वर यादव के ऊपर वार कर दिया। जिससे उसकी कलाई की नस कट गई, वहीं पूरे मामले में प्रार्थी टिकेश्वर यादव ने बालको थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थी की शिकायत के बाद कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मंजूषा पांडेय द्वारा कथित आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बालकोनगर निरीक्षक मंजुषा पांडेय, सउनि नीलम केरकेट्टा, सउनि सुकलाल सिदार, सउनि परवीन लाल, कृष्ण मरावी, अनिल साहू, सुजीत कुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.