January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा किसानों की मेहनत पर फिरा पानी-हाथियो ने रौंदी फसल

 


कोरबा जिले अंतर्गत वनमंडल कटघोरा के केदई रेंज में हाथियो का उत्पात लगातार जारी है यहां के कोरबी सर्किल में ढाई दर्जन से अधिक हाथी विचरण कर रहे है। इन हाथियो ने लगातार दूसरे दिन पोड़ीखुर्द पंचायत तथा उसके आश्रित ग्राम खडफड़़ी पारा में उत्पात मचाते हुए 12 से अधिक किसानों की धान की फसल को रौंद कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया हाथियो के इस उत्पात से संबंधित किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
हाथियो के लगातार दूसरे दिन खेतो में पहुंचकर उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। हाथियो के उत्पात से सहमे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने निर्देश पर वन अमला नुकसानी का आंकलन करने पीडि़त ग्राम के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के निर्देश पर पोड़ीखुर्द पहुंचे अमले ने नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। वन अमले के मुताबिक नुकसानी का वास्तविक पता सर्वे के बाद भी लगेगा। लेकिन प्रांरभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथियो के उत्पात से ग्रामीणों को हजारों रूपए का नुकसान हुआ हैं। जिसकी भरपाई के लिए वन विभाग प्रभावितों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करेगा सर्वे पश्चात इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.