परसाभाठा विकास समिति जन आन्दोलन बालकों प्रबंधन से चर्चा उपरांत किया गया समाप्त








कोरबा जिले में परसाभाठा विकास समिति के बैनर तले परसाभाठा, रिंग रोड, रिसदा के व्यापारियों एवं परसाभाठा वासियो द्वारा 31 अगस्त को बालको प्रबंधन के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की गयी थी।

बताया जा रहा हैं की इस आन्दोलन को बालकों प्रबंधन से बालको थाने में चर्चा उपरांत समाप्त किया गया। चर्चा में बालको प्रबंधन से भरत महंत एवं चन्दन मिश्रा, प्रसाशन से लेविन पटेल एवं परसाभाठा विकास समिति से विकास डालमिया, शशी चंद्रा, पवन यादव की उपस्थिति रही। जिसमें परसाभाठा रिंग रोड बजरंग धाम रिसदावासी की समस्त मांगों को स्वीकार कर लिखित मे बालकों वेदांता के लेटर हेड में स्वीकार किया गया मांग पुरी होने का समय निर्धारित किया गया हैं। अगर समय अवधि में मांग पुरी नहीं की जाती है तब परसाभाठा विकास समिति के द्वारा पुनः आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी।





