परसाई बने प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री जिले के कांग्रेसियों ने जताया हर्ष







कोरबा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री पद पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी व खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई को नियुक्त किया गया है। परसाई इसके पूर्व भी पीसीसी में संयुक्त महामंत्री के पद पर व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में लगातार 9:30 वर्षों तक सफलतापूर्वक जिला अध्यक्ष के पद का दायित्व निभा चुके हैं । वर्तमान में वे राज्य खाद्य आयोग के सदस्य है । इस नियुक्ति से विधानसभा चुनाव में उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिलेगा । जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी परसाई की नियुक्ति से जिले के कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है । परसाई की नियुक्ति किये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों का आभार जताया है।





