भाजपा के पक्ष में पूरे प्रदेश में माहौल, भूपेश बघेल परेशान-ओम माथुर







यह छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है-अरुण साव
अंबिकापुर
बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन तथा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कल भाजपा अंबिकापुर, सीतापुर तथा सामरी विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में ली। सरगुजा संभाग के अपने दो दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पधारे छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन चार महीने से प्रदेश की राजनीति लगातार बदल रही है, जहाँ भाजपा के पक्ष में पूरे प्रदेश में माहौल बना है वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वक्तव्य से परेशान से लग रहे हैं। उनके दिल्ली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ झलक रहा था। फिर भी आप ध्यान रखिए आपकी लड़ाई बहुत शातिर लोगों से है ये चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे। आगे उन्होंने कहा कि आज मोदी जी संपूर्ण विश्व के नेता बन चुके हैं 2047 तक भारत कैसा हो ये लक्ष्य लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कॉंग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल की गाड़ी पटरी पर नहीं आ रही तो कॉंग्रेस के लोग प्रियंका को आगे कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जून की ताप्ती दोपहरी में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में जुटा रहा, पार्टी के एक एक अभियान को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जी जान से पूरा किया है अब उसे परिणाम तक पहुंचाने की बारी है। पूरे प्रदेश में भाजपा से समाज का हर तबका जुड़ने को तैयार है। अभी अभी पाली तानाखार में 7000 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी प्रवेश किया है। पूरे प्रदेश में में परिवर्तन की हवा है यह छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है।हमारा प्रत्याशी कमल का निशान है पार्टी का जो भी प्रत्याशी हो पूरी ताकत से कान करना है। बस एक ही लक्ष्य है कमल खिलाना है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने किया। इस अवसर पर भाजपा छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन, संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी, कमलभान सिंह, प्रबोध मिंज, भारत सिंह सिसोदिया, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।





