पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुआ क्वार्टरली सेफ्टी ट्रेनिंग जागरूक कार्यक्रम




बच्चों के साथ बड़ो ने भी जाना वन्य जीवों का जीवन में महत्व
कोरबा जिला दुर्लभ एवं विभिन्न वन्य जीवों से भरा पड़ा हैं। आए दिन लोगों का सामना जहरीले सर्पो से लेकर विशालकाय हाथियों से होता रहता हैं। कई बार बड़ी दुर्घटना घट जाती हैं, साथ ही लोगों में जानकारी का भी अभाव हैं। आज के समय में जहां धीरे-धीरे जंगल खत्म हो रहें, वन्य जीव के महत्व को लोग भूल रहें हैं। वहीं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने क्वार्टरली सेफ्टी ट्रेनिंग जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को आमंत्रित किया गया, एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम ने वहा उपस्थित बच्चें, महिलाओ और स्टॉफ को पर्यावरण के महत्व को बताया साथ ही वन्य जीवों के साथ सांपो के विषय में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम को लोगों ने बड़ी उत्सुकता से वन्य जीवों के साथ सांपो के विषय में जानकारी सूनी, वहीं कार्यक्रम की सराहना भी की,
इस अवसर पर कार्यक्रम में उदय प्रकाश (मुख्य महाप्रबंधक), अध्यक्षता राजेश वुसाला (सहायक प्रबंधक), सेफ्टी अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही संजय सीताराम बोरकर (उपमहाप्रबंधक)
राम इकबाल सिंह यादव (मुख्य प्रबंधक), प्रेम कुमार अजमीरा (प्रबंधक), समस्त कर्मचारी, बच्चे उपस्थित रहे।
मुख्य महाप्रबंधक उदय प्रकाश ने कहा की हम हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम करते हैं, जो हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करेंगे, आज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और सार्थक रहा।
