अधिवक्ताओ ने रैली निकालकर 3 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




कोरबा जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के तत्वावधान में सैकड़ों अधिवक्ताओ ने न्यायालय परिसर से रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम, सामूहिक बीमा और 10 लाख रुपए डेथ क्लेम देने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के अनुसार संजय जायसवाल अध्यक्ष एवं नूतनसिंह ठाकुर सचिव के नेतृत्व में कोरबा जिले के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से रैली निकाली तथा मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपा।
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के ज्ञापन के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करेंगे, साथ ही अधिवक्ताओं को 10 लाख रुपए मृत्यु दावा राशि और सामूहिक बीमा का लाभ देंगे लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार अपना वादा भूल गई। सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए इस आंदोलन को शुरु किया हैं।
कोरबा सहित प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वादा पूरा करने की मांग की। अधिवक्ताओ ने चेतावनी दी हैं कि हमारी मांग पूरा नहीं हुआ तो 25 अगस्त को विशाल आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद सितंबर माह से न्यायालयों का बहिष्कार किया जाएगा।
रैली प्रदर्शन में अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतनसिंह ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता बी.के. शुक्ला, अशोक तिवारी, बद्री मोदी, सुरेन्द्र पुरोहित, रमन साहू, मनोज राठौर, अब्दुल रहमान, सुधीर निगम, सुरेश शर्मा, उत्तरा राठौर, अमरनाथ कौशिक, किरणभान शांडिल्य, रवि भगत, क्रांति श्रीवास, कमलेश श्रीवास, सुरेश सिंह, गोपी कौशिक, हरिशंकर सहित सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
