युंका विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में 66 युवाओं ने किया युवा कांग्रेस में प्रवेश







कोरबा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के तर्ज पर चलाये जा रहे युवा संवाद के जरिये सीधे युवा वर्ग से संवाद कर रहे हैं। इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस के पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल के नेतृत्व में चैतमा में 66 युवाओं ने युवा कांग्रेस में प्रवेश किया। प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत कंवर व पाली-तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल व युंका नेता अभिषेक सिंह लगातार विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव जाकर छत्तीसगढ़ भुपेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
युवा कांग्रेस के पाली-तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा रोजगार की दिशा में अनेक काम किए हैं बीते साढ़े 4 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार स्वरोजगार और सरकारी नौकरी के माध्यम से रोजगार दिया और आने वाले 5 वर्ष में रोजगार मिशन के माध्यम से 15लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है साथ में कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत साजाबहरी के युवा रामा ने कहा विधानसभा पाली-तानाखार क्षेत्र में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस जिस प्रकार से सक्रियता दिखा रही है, उससे प्रभावित होकर हम युवाओं में अलग ऊर्जा उत्पन्न हुई है और हम युवा काफी दिनों से युवा कांग्रेस में प्रवेश लेने उत्सुक थे, आज युवा कांग्रेस में शामिल होने का अवसर मिल पाया और हम सभी ने युवा कांग्रेस का दामन थामकर उनके निर्देशों पर आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से कार्य कर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने का पूरा करेंगे।





