December 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा पुलिस अधीक्षक से चेंबर पदाधिकारियो ने मिलकर अग्निकांड को लेकर की चर्चा

 

 


कोरबा  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के दौरान टी.पी. नगर में हुई अग्निकांड की घटना पर उनसे चर्चा करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की। चेंबर के महामंत्री परसराम रामानी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में उनके निवास स्थान पर मिलकर इस संबंध में चर्चा कर चुका था। साथ ही रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक से भी चर्चा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में कोरबा इकाई के अध्यक्ष रामसेवक अग्रवाल, महामंत्री परसराम रामानी, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सोनी, कोषाध्यक्ष जयंत अग्रवाल जनसंपर्क अधिकारी रवि लालवानी, नितिन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.