December 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 लुटा हुआ मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल बरामद

 

कोरबा थाना उरगा तथा सीमा क्षेत्र में हो रहे ट्रक ड्रायवरों से लुटपाट की घटना के कथित आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने
समुह बनाकर घटना को अंजाम देने का आरोप
04 आरोपी और 03 विधि से संघर्षरत् बालक किये गए गिरफ्तार

कोरबा-चांपा मार्ग पर विगत दिनों थाना उरगा क्षेत्र में ट्रक ड्रायवरो से शिकायत प्राप्त हो रही थी, कि मोटर सायकल में सवार कुछ युवक समुह बनाकर ड्रायवरो को डरा-धमकाकर नगदी व मोबाईल फोन लुट रहे है। जिस पर प्रार्थी भुपेन्द्र मरावी निवासी बक्साही थाना पाली के रिपार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता से कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यु. उदय किरण को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा निर्देशित करने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र में टीम गठित कर अज्ञात लुटेरो की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम सण्डैल निवासी को पकड़कर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया तथा साथ ही बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर किराये के मकान में चैनपुर थाना दीपका एवं 03 नाबालिक के साथ मिलकर 02 अगस्त की रात्रि लगभग 1 बजे दो मोटर सायकल में सवार होकर मड़वारानी मैन रोड़ में किनारे खड़े ट्रक के दरवाजा को खुलवाकर डरा-धमकाकर ड्रायवर व उसके साथी से 02 नग मोबाईल तथा 4500 रू. जो ड्रायवर भुपेन्द्र मरावी के फोन पे में था को कथित आरोपी के द्वारा दूसरे कथित आरोपी के फोन पर भेज दिया। और वहाँ से फरार हो गये।
कथित आरोपी के निशादेही पर अन्य 03 आरोपी व 03 अपचारी बालको को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी ने जुर्म स्वीकार किया तथा बरबसपुर मेन रोड़, कनकी, मुड़पार, सर्वमंगला क्षेत्र में लुट व प्रयास करना बताये है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल बिना नंबर एवं 05 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल फोन जप्त किया गया गया है। जिसके संबंध में पृथक से पतासाजी की जा रही है। आरोपियो को अपराध धारा 392,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।
सम्पुर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के सत्त मार्गदर्शन पर थाना उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी, स.उ.नि. बलीराम निराला, संतराम सिन्हा, आरक्षक कौशल प्रसाद महिलांगे, नितेश तिवारी, प्रेम साहु, नरेश टांण्डेल, हितेश राव, सनोज सिंह, शिव चौहान सैनिक सान्तनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.