कोरबा प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया प्रशासनिक फेरबदल




कोरबा चुनावी साल के तहत कोरबा जिले में भी तबादलो का दौर शुरू हो चुका है, जिसके अंतर्गत लगातार प्रशासनिक अफसरों के स्थानांतरण आदेश जारी हो रहे हैं। इस कड़ी में अन्य विभागों के साथ-साथ नवपदस्थ कलेक्टर ने भी कार्य में कसावट लाने कोरबा जिले में भी प्रशासनिक फेरबदल की है।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कोरबा एसडीएम डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत वर्मा को बनाया है। तबादला निरस्त होने के बाद एसडीएम सीमा पात्रे को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। यह प्रभार पहले डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे देख रहे थे। उनका तबादला महासमुंद हो गया है।
नायब तहसीलदार और तहसीलदारों की नई पदस्थापना होने के बाद उनके प्रभार में भी फेरबदल किया है। मनीष देव साहू को कोरबा का तहसीलदार बनाया है। दर्री के तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे को भैसमा का प्रभार सौंपा है। इसी तरह भूषण सिंह मंडावी को कटघोरा, राजेंद्र भारत को दर्री, लीलाधर ध्रुव को पसान, सत्यपाल राय को करतला, किशोर शर्मा को पोड़ी-उपरोड़ा का तहसीलदार बनाया है।
