December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

कथित आरोपीगणों से लुट में प्रयुक्त चाकु एवं मोटर सायकल जप्त
कथित आरोपीगणों से लुट की रकम की गयी जप्त
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में थाना दीपका के अपराध क्रमांक 250/23 धारा 392, 34 भादवि. के प्रार्थी धीरज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि दिनांक 24 जुलाई को मै रंजना, सिरकी, तिवरता आदि जगहों से उधारी रकम की वसूली कर लगभग 1,47,000 रूपये को अपने काले रंग के बैग में रख कर शाम के समय तिवरता से दीपका अपनी एक्टीवा से जा रहा था कि रास्ते में तिवरता रोड कोसाबाडी के पास एक सफेद नीले रंग की स्कुटी में सवार तीन लड़के जबरन चाकु दिखा कर मुझे रोके उसमें से दो लडके दो हाथ में चाकू रखे थे मुझे डराते हुये स्कुटी के सामने रखे वसुली की रकम लगभग 1,47,000 हजार रूपये, हिसाब पर्ची, मोबाईल फोन को लुट कर भाग गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणों की पतासाजी हेतु लगाया गया। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दीपका एवं टीम के द्वारा प्रकरण के कथित आरोपी को ग्राम पाली में दबिश देकर पकड़ कर हिकमत अली से पुछताछ करने पर अपने एक नाबालिग साथी के साथ उक्त घटना को घटित करना कबूल किये। आरोपीगणों से लुटे गये बैग एवं लुट की पूरी रकम बरामद किया गया हैं तथा लुट में प्रयुक्त चाकु, ब्लेड एवं एक एक्टीवा तथा एक मोटर सायकल भी जप्त किया गया। चारो को को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया।
आरोपीगणों के धडपकड में थाना प्रभारी दीपका तेज कुमार यादव, सउनि जितेश चन्द्र सिंह, परमेश्वर सिंह राठौर, धनजंय सिंह नेटी, आर. रवि मानिकपुरी, जगजीवन कंवर, अभिजीत पाण्डेय, शेख शहबान साइबर सेल से आर. वीरकेश्वर प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, रवि कुमार चौबे, डेमन ओगरे की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.