कोरबा पूर्व पार्षद शिव अग्रवाल के घर ईडी ने मारी दबिश * 5 घंटे की मशक्कत के बाद बैरंग वापस लौटा दल







दल ने सीतामणी स्थित एक किराना गल्ला व्यवसाई के यहाँ भी दी दबिश कोरबा अंचल में ईडी दल एक बार फिर छापेमार कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार सीतामणी क्षेत्र में स्टेशन रोड निवासी नगर निगम कोरबा के पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां सुबह 5 बजे ही ईडी की टीम ने दबिश दी। घर के लोग कुछ समझ पाते, तब तक टीम ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में एकत्रित कर जांच करना शुरू कर दिया। पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां मिला तो कुछ नहीं लेकिन उनका पूरा परिवार ईडी की इस छापेमारी से परेशान जरूर हो गया। बताया जा रहा हैं की लगभग 5 घंटे तक दबिश देकर जांच-पड़ताल के पश्चात ईडी की टीम खाली हाथ वापस लौट गई।
ईडी के एक और दल ने सीतामणी क्षेत्र में स्टेशन रोड निवासी किराना गल्ला व्यवसाई रूढ़मल अग्रवाल के घर और दुकान में छापा मारा। टीम के साथ आए सशस्त्र बल के जवान घर के बाहर निगरानी करते देखे गए। रूढ़मल अग्रवाल के यहां क्या मिला इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई हैं।





