December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

साहित्य भवन कोरबा में सावन विशेष काव्य गोष्ठी सम्पन्न

 

कवि कृष्ण कुमार चन्द्रा को पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर साहित्य भवन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

सावन मास की सांध्य बेला पर पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति कोरबा में सावन विशेष काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की पूजा अर्चना के साथ हुआ। कविता जैन ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर उत्कृष्ट गीतकार कवि डॉ कृष्ण कुमार चन्द्रा को श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर समिति की ओर से अभिनंदन पत्र, साल, श्रीफल और गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किया गया। मंचासीन जनाब यूनुस दानियाल पुरी, कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी, दिलीप अग्रवाल और गीता विश्वकर्मा नेह ने अपने-अपने उद्बोधन के दौरान डॉ कृष्ण कुमार चन्द्रा के सरल, सहज व्यक्तित्व, उनके कृतित्व और लगन मेहनत को सविस्तार उपस्थित कवि वृंदों ने प्रस्तुत किये। डॉ कृष्ण कुमार चन्द्रा ने प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनको उपाधि प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया और मार्गदर्शन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। उपस्थित सभी कवियों और वरिष्ठ जनों ने बारी-बारी से डॉ चन्द्रा को बधाई और शुभकामनायें ज्ञापित की। सावन के विविध रंगों को कवियों ने अपने-अपने शब्दों में सजाकर सुमधुर काव्य वर्षा की। पेड़ प्रकृति, खेती किसानी, परब त्योहार, पूजा पाठ, बचपन जवानी, प्यार मोहब्बत, महँगाई, बाढ़ जैसे कई समसामयिक छटा बूँद बनकर गोष्ठी के दौरान बरसी, जिसमें भींगकर स्रोतागण खासा आनंदित हुये। गीत, गजल की बरसा करने वाले कवियों में यूनुस दानियालपुरी, कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी, दिलीप अग्रवाल, गीता विश्वकर्मा, डॉ कृष्ण कुमार चन्द्रा, इकबाल अंजान, एम एन राव, बलराम राठौर, अंजना सिंह ठाकुर, रामकली कारे, निर्मला ब्राम्हणी, स्मिता देशपाण्डे, आशा आजाद, जीतेंद्र वर्मा, संतोषी महंत श्रद्धा, एस पी साहू, ज्योति गवेल, किरण सोनी, अनुसुइया श्रीवास, बी के कैवर्त, एन डी तिवारी, लखनी साहू, ज्योति दीवान, कविता जैन, दीपक सिंह ठाकुर, जगदीश श्रीवास, रामकृष्ण साहू, जे एल पात्रे, आदि कवि कवियित्रियों का नाम शामिल है। सियान सदन के कई वरिष्ठजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया ने किया और आभार साहित्य भवन समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.