कोरबा कटघोरा क्षेत्र के नए डीएफओ कुमार निशांत ने ग्रहण किया कार्यभार







कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा क्षेत्र के नए डीएफओ कुमार निशांत ने डिविजन ऑफिस पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें पदभार प्रेमलता यादव ने सौंपा। जिनका स्थानांतरण वन विकास निगम कोटा में प्रतिनियुक्ति पर महाप्रबंधक के रूप में कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नए डीएफओ श्री निशांत शाम को डिविजन ऑफिस पहुंचे और पद भार लेने के बाद वन विभाग के अधिकारियों से परिचायत्मक चर्चा की। तत्पश्चात हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद बिलासपुर वापस लौट गए।
इस अवसर पर कटघोरा वन विभाग के स्टाफ ने नए अधिकारी का स्वागत किया वहीं स्थानांतरित प्रेमलता यादव को विदाई दी। इस बीच कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में पदस्थ रेंजर अभिषेक दुबे का कुनकुरी जशपुर तथा एतमानगर रेंजर मनीष सिंह का स्थानांतरण तरेगांव कवर्धा हो गया है। जबकि कोरबा वनमंडल में नारंगी व उडऩ़दस्ता प्रभारी विष्णु प्रसाद मरावी का तबादला बाकारूमा धरमजयगढ़ हो गया है। श्री दुबे के स्थान पर सालिकराम यादव की पदस्थापना केंदई रेंज में की गई है। इससे पहले वे अंतागढ़ में परिक्षेत्र अधिकारी का काम देख रहे थे।





