किसानों को दबावपूर्वक बेची जा रही अमानक गोबर खाद के माध्यम से हो रही अवैध उगाही को तत्काल रोकने बाबत




छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोसाइटियों में उन्हें मिट्टी व कचरा मिला हुआ अमानक गोबर खाद दबावपूर्वक बेचा जा रहा है। यह न केवल अवैधानिक और अमानवीय है बल्कि किसानो के प्रति घोर अन्यायपूर्ण है। यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। भाजपा किसान मोर्चा आपसे मांग करता है कि अमानक गोबर खाद की इस अवैध बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। जिन किसानों को जबरन यह मिट्टी मिला अमानक खाद दे दी गई है उनसे कोई रकम न ली जावे। जिन किसानों से दबावपूर्वक वसूली कर ली गई है उन्हे उनका पैसा लौटाया जावे। मोर्चा शासन को सचेत करना चाहता है कि यदि किसानों से यह अवैध उगाही जारी रहेगी तो हम सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
