July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी “नल-जल योजना”  पाइप लाइन बिछी नहीं घर-घर लगा दिए गए नल की टोटी

 


कोरबा जिलान्तर्गत विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत तुमान में “नल-जल योजना” भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। यहां बिना पाइप लाइन बिछाए घर-घर कनेक्शन देकर नल की टोटी लगा दी गई। घर-घर कनेक्शन देकर सीमेंट से चबूतरा तैयार कर नल की टोटी लगा दी गई, लेकिन नल में पानी कब तक आएगा यह समय के गर्त में छिपा है।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिलान्तर्गत विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत तुमान में “नल-जल योजना” के तहत प्रत्येक घरों में नल का कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। उक्त कार्य को ठेका के माध्यम से दिया गया है। परन्तु इस कार्य में बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रत्येक घरों में टोटी लगाकर नल का कनेक्शन दे दिया गया है, लेकिन पाईप लाईन नहीं बिछाई गई है। ग्राम पंचायत में “नल-जल योजना” भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। नल की टोटी लगाने के दौरान चबूतरा निर्माण में सीमेंट का प्रयोग न के बराबर किया जा रहा है। इसे लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पाईप लाईन के लिए गड्ढा खोदा गया है, लेकिन पाईप लाईन नहीं बिछाई गई है परन्तु घर-घर कनेक्शन देकर नल की टोटी लगा दी गई हैं। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामवासियो को तरसना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए नल कनेक्शन के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।
साल भर से जिले के प्रत्येक ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में “नल-जल योजना” के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इसे लेकर ग्रामीणों में गहन आक्रोश देखा जा रहा है। कई ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य अभी भी अधूरे पड़े हुए है। कहीं पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है तो कई ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.