February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा अपने भाई की हत्या कर फरार कथित आरोपियों को घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार

1 min read

 


पैतृक जमीन विवाद बताई जा रही हत्या की मुख्य वजह
 कोरबा जिलान्तर्गत दर्री थाना हरदीबाजार क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली की लक्ष्मी नारायण तिवारी नामक व्यक्ति अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। तब प्रार्थी गांव के कोटवार दुकालू दास के साथ मौके पर जाकर देखा तो मृतक लक्ष्मीनारायण तिवारी अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक के सिर चोंट के निशान थे तथा शरीर के सीना, कान दोनों पैर आदि में चोट, खरोंच का निशान दिख रहा था और शव से खून बह रहा था।
मृतक के घर के बगल में रहने वाली मृतक की भाभी से पूछने पर प्रार्थी को बताया की मृतक का बड़ा भाई कौशल प्रसाद तिवारी अपने बेटा अशोक तिवारी के साथ पैतृक जमीन बंटवारा की बात पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान शायद कथित आरोपी कौशल प्रसाद तिवारी एवं अशोक तिवारी द्वारा टंगिया, डंडा से मारपीट कर लक्ष्मीनारायण की हत्या कर मौके से भाग गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 155/2022 धारा 302,34 भादवि. कायम कर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा यू, उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर उनके द्वारा कथित आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। तब आरोपियों के संबंध में पता-साजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि घटना को अंजाम देने के बाद से दोनों आरोपीगण दर्री, छिंदपुर में लुक-छिप रहे हैं। तब मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर दोनों कथित आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये। जिससे आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपीगणें को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक हेमंत कुर्रे, आरक्षक अजय महिलांगे, आरक्षक भीसम नारंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.