July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

रायपुर, रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा जुआ-सट्टा पर लगाम लगाने की प्राथमिकता की बात कही। रतनलाल डांगी दूसरे महानिदेशक होंगे इनकी पदस्थापना आईजी के रूप में राजधानी में हुई है। डांगी रायपुर से पहले बिलासपुर और सरगुजा जैसे संभागों में भी आईजी का कमान संभाल चुके हैं।

रायपुर सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम पहुचने के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित तमाम अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ के साथ आईजी डांगी का स्वागत किया। महिला सुरक्षा, चाकू बाजों चोरों अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की बात कही। जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर लगाम और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.