July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा सागर चौधरी का अग्रणी शिक्षा संस्थान आईआईटी जोधपुर में हुआ चयन

 

कोरबा सागर चौधरी का अग्रणी शिक्षा संस्थान आईआईटी जोधपुर में हुआ चयन
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ फोरमैन इंचार्ज गौरी शंकर के होनहार व प्रतिभाशाली सुपुत्र सागर रत्न चौधरी का सामान्य वर्ग से देश के नामांकित एवं अग्रणी शिक्षा संस्थान आईआईटी जोधपुर में चयन हुआ है।
सागर को आईआईटी में कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ब्रांच मिला है। जहां पूरे देश में उसने 3000 रैंक लाकर एवं जी मैन्स में उसने 99.81% तथा 12वीं में 93.6% अंको के साथ शानदार सफलता अर्जित कर अपनी प्रतिभा साबित की है।
सागर शुरू से ही होनहार एवं मेधावी छात्र रहे हैं उनकी शुरुआती पढ़ाई एनटीपीसी डीपीएस कोरबा में 8वीं तक उसके बाद उन्होंने कोटा राजस्थान से कक्षा 9वीं से 12वीं तक डीएवी पब्लिक स्कूल में अध्ययन किया एवं एलन से कोचिंग प्राप्त कर पहली बार में जी एडवांस में अच्छे नंबर लाकर प्रतिभाशाली छात्र सागर रत्न चौधरी ने पूरे परिवार समेत कोरबा को गौरवान्वित किया। प्रतिभाशाली छात्र सागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है।
छात्र सागर के पिता गौरी शंकर ने बताया कि अथक मेहनत और प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है जिसे सागर ने अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से कर दिखाया। गौरीशंकर ने आगे कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी है जिसके छात्र के अभिभावकों को सही समय मे मॉनिटरिंग की सतत आवश्यकता होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.