कोरबा गेवरा खदान में ठेका श्रमिक गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 6 सुत्रीय मांगो को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन




एसईसीएल प्रबंधन सकते में
कोरबा 6 सुत्रीय मांगो को लेकर एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में नियोजित निजी कंपनी नागार्जुन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। एचपीसी दर और सही समय पर वेतन का भुगतान करने, मेडिकल सुविधा, ईपीएफ की समस्या दूर करने सहित अन्य मांगो को लेकर गेवरा साईडिंग में सैकड़ों कर्मचारियो ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से एसईसीएल प्रबंधन सकते में आ गया हैं। कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए निजी कंपनी और एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। दीपका थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंचकर ठेका कर्मियों को समझाने के प्रयास में लगे हुए है।
