कोरबा श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल मनाया गया 32वां स्थापना दिवस हुए रंगारंग कार्यक्रम




कोरबा श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ 32वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती व महाराज श्री अग्रसेन की पूजा-अर्चना व दीप-प्रज्जवलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या शोभा सोनी के अपने उद्बोधन में कहा कि “बच्चे परिश्रम करें जिससे उन्हें अच्छे परिणाम मिलेगे। जिन्होंने विद्यालय की स्थापना कि मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं।” इस अवसर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के अध्यक्ष जयराम बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज ने बच्चियों की शिक्षा के लिए इस विद्यालय की स्थापना की थी। आज इसका प्रतिफल देखने को मिल रहा है। हम शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। साथ ही उन बच्चों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने परिक्षा परिणाम में अच्छे अंक अर्जित किये। हमें आगे भी ध्यान रखना होगा कि हमारे स्कूल का स्तर लगातार ऊंचा हो। हमें लक्ष्य पाने के लिए जिद रखनी होगी, जिससे हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के स्थापना दिवस की सभी को बधाई देता हूं। इस विद्यालय में कई बार मुझे आने का अवसर मिला। हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिला है। आज परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते खुशी हो रही है। अच्छे परिणाम लाकर जीवन को अच्छा बनाया जा सकता है। इस अवसर पर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के पूर्व अध्यक्षो को शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके साथ ही शाला नायक व नायिकाओं को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शपथ दिलाई व उन्हें बैज लगाया। इसके साथ ही कक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रय भी आयोजित किये गए।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण बुधिया, महावीर प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल व श्री अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय व महाविद्यालय, अग्रवाल सभा व अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारी शिव अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, बासुकी अग्रवाल, अशीष अग्रवाल, अंकित अग्रवााल, अनिल अग्रवाल, आभा अग्रवाल, उर्मिला बंसल, भगवती अग्रवाल, वृदा केडिया, राजेश अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल, अमरेश अग्रवाल व श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकायें व अभिभावक व भारी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
