July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा दीपक जलाकर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि  बजरंग चौक बांकीमोंगरा में मनाया गया कारगिल दिवस

 


कोरबा  26 जुलाई को देश में कई जगह 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इसी क्रम में कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थित ग्राम बांकीमोंगरा बजरंग चौक में सेना के जवानों को याद किया गया। दीपक जलाकर कारगिल युद्ध में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्याम सिंह ने कविता के माध्यम से शहीदों और उनके परिजनों को याद किया। उन्होंने शब्द समर्पित कर अपना भाव प्रकट किया। यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़ कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था। कारगिल युद्ध के इन्हीं वीरों की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर साल 26 जुलाई को यह दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को भी श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने भारी कीमत चुकाने के बावजूद ऑपरेशन विजय का नेतृत्व किया, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों को जीत मिली। संघ के कोरबा विभाग प्रचारक योगेश्वर साहू ने कहा कि आज हमें उन वीरों के साथ-साथ उन वीर प्रसूता माताओं को भी याद करने की जरूरत है, जिन्होंने सहर्ष अपने गोदी के लाल को मां भारती की रक्षा के लिए सहज ही समर्पित कर देती हैं। आज का दिन शोक के साथ-साथ हर्ष का भी विषय है। हमारे जांबाजों ने पाक सैनिकों को धूल चटाते हुए उनके 2700 से अधिक सैनिकों को मौत के घाट उतार दिए थे।
कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रमोद अग्रवाल भी उपस्थित थे, जिनके संयोजन में उक्त राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम संपादित हुआ। मुख्य रूप से मुकेश, प्रदीप, सोमू, राहुल, कृष, दीपक, ज्योति महंत, पूनम साहू, अनन्या साहू, कशिश, सुनीता महंत, श्रेया यादव, रिया यादव, अंजली साहू व अन्य ने मिलकर 527 दीप प्रज्ज्वलित कर अपने रण बांकुरों को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.