July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

उसकी देन कमेटी के द्वारा मनाया जाएगा ज़िकरे शोहदा -ए-कर्बला किया जाएगा आम लंगर का आयोजन

कोरबा- *माहे मोहर्रम के मुबारक मौके पर उसकी देन कमेटी के द्वारा आम लंगर का आयोजन रानी गेट पुरानी बस्ती में 26,27,28 तारीख़ को रात 7:30 बजे से रखा गया है। साथ ही 27 जुलाई को रात 9:30 बजे से पीरे-ए- तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज कारी सैय्यद शब्बीर अहमद अशरफी द्वारा नूरानी तक़रीर किया जाएगा और साथ ही उसकी देन कमेटी के द्वारा 29 तारीख को सुबह 11 बजे से रानी गेट पुरानी बस्ती में शर्बत व खीचड़ा लोगो मे तकसीम (वितरण) किया जाएगा ,कमेटी के मेम्बर मंसूर सेख,अनवर खान,इमरान खान, असरफ अली,कलीम सेख,आरिफ खान(बंटी),मुशाहिद रज़ा ,नियाज आरबी,वसीम अकरम (सेखु),सुहैल खान,अमन रज़ा, जुनैद मेमन,अज़हर अली ,शफीक खान ,कलीम भाई,राजिक खान राशिद खान, यासिर सेख,,शहनवाज खान,मसूद अहसन ,सेख मोइनुद्दीन, अकरम अली,रिज़वान खान,रफीक खान, मकसूद आलम व आदि मेम्बरों ने समाज के लोगों से अपील की है कि इस प्रोग्राम में में ज्यादा से ज्यादा लोग आए और प्रोग्राम को कामयाब बनाये ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.