July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

बसना विधानसभा के ग्राम कंचनपुर में कीचड़ युक्त गली और सड़को से परेशान ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुंमारी चौधरी को अपनी पीड़ा बताते हुए उन्हें आमंत्रित कर चलने के लॉयक नही रह गए सड़को पर धान के पौधों की रोपाई कर, स्थानीय विधायक की निष्क्रियता के विरोध में आक्रोश जाहिर किया ।ग्रामीणों के बीच उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुंमारी चौधरी ने ग्रामीणो की व्यथा सुनकर कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से लेकर पुरे प्रदेश में विकास और जनता के मूलभूत सुविधाओं के कार्यो का निर्माण ठप्प पड़ा हुआ | भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुंमारी ने भुपेश सरकार के साथ स्थानीय विधायक देवेंद्र बहादुर पर जनहित की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और उनके विधायक नेतागण प्रदेश के खनिज संपदा का खुलेआम लूट अपनी खुद की काली कमाई करने के लिए कर रहे और | जिन कार्यो में उनके चहेते ठेकेदार ,रिश्तेदार या भरपूर कमीशन वसूली की सुविधा है वहाँ पर कांग्रेसी नेता कार्य करने में रुचि दिखाते है | भाजपा जिलाध्यक्ष ने गांव की सड़कों की स्थिति को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया था | वही इस सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बहाने और माफियाओं को संरक्षण देकर यहा की जनता के हक की जल,जंगल,जमीन,और खनिज संपदा को लूटकर अपनी जेब भरने का काम किया है | ग्राम कंचनपुर के निवासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि वर्षो से सड़क निर्माण की मांग करते हुए हम सभी बदहाल जिंदगी जी रहे है और वर्तमान विधायक सहित किसी जनप्रतिनिधि ने यहाँ आकर हमारी और गांव की कोई सुध लेना भी जरूरी नही समझा | ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष से चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ बरसात के दिन में तो पैदल आना जाना भी कठिनाई का काम है ,स्कूली बच्चों की तो हालत इन गली को पार करने में ही खराब हो जाती है | दिन तो दिन रातों को किसी को आवश्यक काम हुआ तो निकलना असम्भव हो गया है | जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी से ग्रामीणों ने कहा अब हम सभी का सब्र का बांध टूटने लगा है और सरकार और उसके प्रतिनिधि इतनी मांगो के बाद भी कुम्भकर्णी नींद से नही जागे तो हम सभी को आपका सहयोग और साथ चाहिय धरना प्रदर्शन करके सरकार और विधायक की आँख खोलना हम ग्रामीणों की मजबूरी हो गयी है | ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि अब कीचड़युक्त ये सड़क पानी भरने के कारण खेत की तरह हो गयी है चलने लॉयक नही रह गयी है तो इसमें धान के पौधे लगा देंते है कम से कम फसल तो अच्छी हो और हम धान बेचकर खुद ही सड़क बनवा सके | भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू सहित मण्डल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वस्फूर्त होकर सड़क पर धान के पौधों की रोपाई किया | रोड पर एकत्र हुए और कीचड़ भरी सड़क पर धान के पौधों की रोपाई की। श्रीमती रूपकुंमारी ने बसना विधानसभा के ग्राम पंचायत कंचनपुर के निवासियों की पीड़ा बताते हुए कहा कि
गड्ढा और कीचड़ से भरी इस गांव की सड़कों पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जान-माल का खतरा बना है। स्थानीय विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र में कही आने जाने की फुर्सत नही है | उनकी निष्क्रियता के चलते ही ग्रामीण इस बदहाल स्थिति में जीने को विवश है और आने वाले समय मे ऐसे निष्क्रिय जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने का मन बना चुकी है | श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने इस समस्या से निजात दिलाने हर सम्भव प्रयास का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.