July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त,जनता त्रस्त,कांग्रेसी नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बैज के स्वागत में मस्त -चैतराम अटामी

 

दंतेवाड़ा |

भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा की दंतेवाड़ा जिले में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, किरंदुल दंतेवाड़ा निर्माणाधीन मुख्य मार्ग जलमग्न हो चूका है,बच्चे जान जोखिम में डालकर तेज बहाव को पार कर रहे है,पालक स्कुल छुट्टी करने की जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है,पुरानी शासकीय जर्जर हो चुकी बिल्डिंगो के घराशायी होने का खतरा मंडरा रहा है, सबसे ज्यादा बारिश पहाड़ी छेत्र बैलाडीला में होने के वजह से मलगेर नाला उफान पर है ,इसकी वजह से तीन ग्रामपंचायत का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है, बुरगुम,रेवाली एवं नीलवाया ग्रामपंचायतों के रस्ते बंद हो गये है इन छेत्रो के ग्रामीण जान जोखिम में डाल उफनती नदी नालो को पार कर रहे है पर इन सभी समस्या पर शाशन प्रशाशन कोई ध्यान नहीं दे रहा है साथ ही पहाड़ी छेत्र होने के कारण किरंदुल के शहरीय और ग्रामीण छेत्रो में बारिश का पानी घरो में घुस रहा है इससे दूर सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के स्वागत में मस्त है वही दीपक बैज भी ये भूल चुके है की वे लोकतंत्र के सबसे बड़ी मंदिर लोकसभा में इसी छेत्र से सांसद भी है और उन्हें प्रभावित इलाको का दौरा कर प्रशाशन को व्यवस्था बनाये रखने हिदायत देनी चाहिए थी इन सभी से दूर वे सिर्फ और सिर्फ अपने स्वागत में मस्त है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.