कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं विधायक मोहित राम केरकेट्टा के निष्क्रियता को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन




पाली मंडल के ग्राम पोड़ी में कांग्रेस सरकार के कुशासन को उजागर करने के लिए तथा स्थानीय विधायक मोहित राम केरकेटा के निष्क्रियता को लेकर एक विशाल आमजन सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन जी , पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी श्री विजेंद्र शुक्ला जी ,पाली ताना खार विधानसभा सह संयोजक एवं जिला मंत्री श्री अजय जयसवाल जी, जिला उपाध्यक्ष देवी सिह टेकाम जी, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरण मरकाम जी, पाली मंडल प्रभारी श्री श्याम लाल मरावी जी ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री गोवर्धन सिंह जी ,आदिवासी मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत जी उपस्थित रहे।
मंचासीन वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार एवं कमीशन में व्यस्त है तथा ग्रामीण जन छोटी-छोटी कार्यों के लिए जैसा वृद्धा पेंशन ,वन पट्टा मिलना, चाहे पटवारी के पास कार्य हो, तहसील में कार्य हो ,इन सब कामों के लिए ग्रामीण जन दर-दर भटक रहे हैं
स्थानीय विधायक अपने ही क्षेत्र में सड़क एवं पुल नहीं बनवा पा रहे हैं । सड़क मार्ग पाली से पोड़ी होते हुए सिल्ली मार्ग जो 3 साल से अधिक समय हो गया अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है । जो विधायक अपने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है वह पूरा विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या विकास कार्य करेगा ऐसा निष्क्रिय विधायक को हटाने की जरूरत है तथा जनता से आह्वान किया कि सुशासन लाने के लिए कमल छाप की सरकार बनावे।
आज के इस विशाल धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी से पाली मंडल के अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर , पसान मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, चैतमा मंडल अध्यक्ष कृष्णा यदु, वीरेंद्र मरकाम जी ,रामनारायण उरेती जी ,पुष्पराज ठाकुर जी ,श्रीमती चंद्रमति जी ,पाली मंडल महासचिव विवेक कौशिक जी ,कमल राज जी, पाली मंडल कार्यालय प्रभारी छोटू पटेल जी ,संजय छाबड़ा जी ,पाली मंडल मीडिया प्रभारी हरीश चावड़ा जी ,पाली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप पटेल जी , पोड़ी उपरोड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज डिक्सेना जी, पसान युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश यादव जी ,सोशल मीडिया सहसंयोजक विभूति कश्यप जी ,कांता जयसवाल जी , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भास्कर कश्यप जी ,सुनील कश्यप जी ,चैन दास जी तथा सभी मंडल से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पोड़ी पसान क्षेत्र से बड़ी संख्या में आमजन तथा महिलाएं शामिल रहे।
