July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत 18 जुलाई 2023 मंगलवार को पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेसन प्रोग्राम के तहत कराया बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार

इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब्स के प्रोजेक्ट “फूड फाॅर हंगर” तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं पतंजलि चिकित्सालय निहारिका के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर न्युट्रीला किड्ज न्युट्रिशन पॉवडर मिश्रित दुध निशुल्क पिलाया गया।

पोषण एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है – डॉ.नागेंद्र

जीवन की खुशियों का यही आधार भोजन में शामिल हो ढेर सारा पौष्टिक आहार – डॉ.नागेंद्र शर्मा

डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत 18 जुलाई 2023 मंगलवार को पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेसन प्रोग्राम के तहत बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन कराया गया। इस अवसर पर स्वर्ण बिंदु प्राशन कराने आये लोगों ने इसके चमत्कारिक लाभ के बारे मे बताया इसी कड़ी में छुरी से आये सत्येंद्र देवांगन ने बताया की मेरा पांच वर्षीय बेटा कुनाल देवांगन पहले माँ पापा के अलावा कुछ नहीं बोल पाता था फिर मुझे स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार के बारे मे पता चला और आज मुझे चार माह हुये हैं यह संस्कार कराते और मेरा बेटा अच्छी तरह सभी बातें बोलने लगा है। उन्होंने संस्थान तथा चिकित्सक को बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। साथ ही इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब्स के प्रोजेक्ट “फूड फाॅर हंगर” तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर न्युट्रीला किड्ज न्युट्रिशन पॉवडर मिश्रित दुध भी निशुल्क पिलाया गया। इस विषय पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताते हुये कहा की इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब्स के द्वारा सभीको पोषण युक्त आहार मिले जिससे कोई भी कुपोषण का शिकार न हो ऐसे पवित्र उद्देश्य को लेकर अपने सर्विस प्रोजेक्ट में “फूड फॉर हंगर” को शामिल किया जिसका उद्देश्य सभीको पोषण युक्त आहार प्रदान करना है । इसी तारतम्य में “फूड फॉर हंगर” के तहत बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकृतियों को दूर करने वाला एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिये महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर न्युट्रीला किड्ज न्युट्रिशन पॉवडर मिश्रित दुध निशुल्क पिलाया गया।साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण करने के साथ साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की आयुनुसार उपयोगी आहार विहार तथा उनके लिए कंप्लीट बैलेंस न्यूट्रीशन डाइट,योग एवं प्राणयाम के विषय में विस्तार से बताते हये डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा की पोषण एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है, जो संतुलित एवं पोषणयुक्त आहार से प्राप्त होती है ,जो जीवन मे सक्रियता प्रदान करती है। इसलिये हमे संतुलित एवं पोषणयुक्त पौष्टिक आहार को हमारे भोजन में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिये, क्योंकि यही जीवन में खुशियों का आधार है । शिविर में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़, लायन शांता मडावे, लायन नेत्रनन्दन साहू, लायन कमल धारिया, लायन हनी सक्सेना, लायन अश्वनी बुनकर, लायन संतु साह, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, नीती साहू, रंजीता कुर्रे एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.