कोरबा जिले के रेलवे फाटक में मालगाड़ी से टकराया बोलेरो बाल-बाल बचा चालाक
1 min read
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर के पास गेवरा – दीपका एनटीपीसी रेल लाइन में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है की गंगानगर की ओर से यह गेवरा हेलीपैड जाने के लिए एक मानव रहित समपार है जहां पर एक चारपहिया बोलेरों वाहन CG 12 BD 8661 रेल लाइन को पार कर रही रही उसी वक्त सामने से मालगाड़ी आ गई और बोलेरो वाहन को कई सौ मीटर घसीटते हुए ले गई इस हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोट आई है !
वही बोलेरो वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। दिन के वक्त भी बोलेरो वाहन चालक को रेल लाइन पार करते समय ट्रेन दिखाई नहीं दिया यह कितना दुखद है। आपको बता दें कुछ माह पूर्व भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था जिसमें ट्रेन की कार से सीधी टक्कर हो गई थी !
आज फिर एक बार बोलेरो की ट्रेन से सीधी टक्कर हुई है जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं ।घायल बाकीमोगरा थाना अंतर्गत ग्राम ढूरैना के बताए जा रहे हैं फिलहाल घायलों को कोरबा अस्पताल रिफर किया गया है वही बोलेरो वाहन को रेल पटरी से हटा दिया गया है