February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


कोरबा  पीएचई कोरबा द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत डांड पारा दर्री के रिटर्न केनाल से छुरी नगर पंचायत को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन पिछले 15 दिनों से घरों में गंदा व बदबूदार पानी पहुंच रहा है। बरसात के मौसम में गंदे पानी से कई प्रकार की बीमारी एवं महामारी फैलने की संभावना है। दर्री डांड पारा से छुरी तक जो राइजिंग लाइन बिछाया गया है, उसमें कई जगह लीकेज है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ठीक से पानी फिल्टर नही हो रहा है। प्लांट के अंदर पूरी तरह से गंदगी पसरी हुई है। बरती जा रही लापरवाही से छुरी की जनता त्रस्त है। लोगों को लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है एवं लोग बीमार पड़ रहे हैं। जनता में गहन रोष व्याप्त है।
बताया जा रहा हैं की पीएचई विभाग द्वारा आनन-फानन में आधी-अधूरी तैयारी के साथ इस योजना का शुभारंभ किया गया था। जब से इस योजना से पेयजल आपूर्ति की जा रही है तब से लेकर आज तक प्रतिदिन समस्या बनी रहती है। जनता तक सही समय में साफ-सुथरा पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
इस संबंध में नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अशोक देवांगन, पार्षद राकेश प्रताप सिंह एवं शेषबन गोस्वामी ने कलेक्टर कोरबा से लिखित में इसकी शिकायत की है तथा समस्या से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति में सुधार की मांग करी है। कलेक्टर द्वारा इस संवेदनशील मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए समस्या का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.