अच्छी पहल-शुभम नामदेव के द्वारा लिखी गई पुस्तक गणित मंत्र को सरकारी स्कूलो में निशुल्क वितरण






बिलासपुर।नामदेव मैथ्स क्लासेस के डायरेक्टर संतोष नामदेव सर के पुत्र शुभम नामदेव के द्वारा लिखी गई पुस्तक गणित मंत्र को सरकारी स्कूलो में निशुल्क दिया जा रहा है।

और बच्चो की स्पेशल बेसिक क्लास ली जा रही है। शुभम नामदेव सर का कहना है कि बच्चे ही देश का भविष्य है उनकी उपलब्धि ही हमारी सफलता है अभी तक उन्होंने 30 स्कूलों में जाकर बच्चो को मार्गदर्शन दे चुके है और उनका सफ़र अभी जारी है।






