विकास खण्ड बरमकेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बार में दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ




युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद से प्रेरित खण्ड उत्सव बार में
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ विकास खण्ड स्तरीय युवा उत्सव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से युवा उत्सव का आयोजन बरमकेला विकास खण्ड ग्राम पंचायत बार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बार में दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती अरुण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, के द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस युवा उत्सव का थीम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ में ग्रामीण युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोडऩे और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
विकासखण्ड स्तर पर युवा उत्सव मे चयनित युवा को जिला स्तर पर भेजा जावेगा इसमें 15 से 40 वर्ष के युवा भाग ले रहे है।
भारतीय संस्कृति व छत्तीसगढ़ संस्कृति के आधारभूत पर निम्नांकित विधा जिसमे महिला/पुरुष भाग ले सकते है –
1. लोकनृत्य, लोकगीत,सितार वादन(शास्त्रीय वादन),बांसुरी वादन ( शास्त्रीय वादन), तबला वादक (शास्त्रीय), सुवा, पंथी,करमा नाचा,राउत नाचा,फुगड़ी, भौंरा, गेढ़ी दौड़ /चाल चित्रकला प्रतियोगिता, वाद – विवाद (तात्कालिक), क्विज निबंध, कबड्डी,पंडवानी, भरथरी, गम्मत विधाएं सम्मिलित की गई हैं।
इस अवसर पर श्रीमती तारा शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला,किशोर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य, विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा, ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस बरमकेला, श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, सरपंच मुरारी नायक, गणपति नायक जनपद सदस्य,नीलाराम पटेल सीईओ, , गणपति पाढ़ी,
विशेश्वर नायक,प्रमोद यादव पीटीआई, एम स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिका सहित दूर दराज से आए हुए ग्रामीण प्रतिभागी एवं गणमान्य नागरिक एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
