July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

भाजपा की कामकाजी बैठक में कई मुद्दों पर बनी रणनीति…

25 प्रतिशत बारदाना की व्यवस्था करवाना किसानों के ऊपर अतिरिक्त बोझ:गुरूपाल सिंह भल्ला

राज्य की भूपेश सरकार गरीबों का घर छीन रही है:जगन्नाथ पाणिग्राही

सरिया।मंगलवार को सरिया नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में भाजपा की मण्डल स्तरीय कामकाजी बैठक मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न सांगठनिक विषयों पर चर्चा उपरांत संगठन की और अधिक मजबूती व सक्रियता हेतु योजना रचना तैयार किया गया।
बैठक प्रभारी के रूप में विशेष रूप से पहुंचे प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं जशपुर जिला भाजपा संगठन प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला ने धान खरीदी में वारदाना संकट को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे 25 प्रतिशत बारदाने किसानों से ली जाए जिससे बाजार में अब बारदाने की कीमत 40 रूपए तक पहुंच गया है। जबकि राज्य सरकार ने प्रति बारदाना की भुगतान मात्र 18 रूपए ही भुगतान करने का निर्णय लिया है। लिहाजा 1 क्विंटल धान के लिए तीन बारदाने की आवश्यकता होगी और तीन बारदाने का खर्च लगभग 120 रूपए से ज्यादा है जिसका सम्पूर्ण भार भूपेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसानों के ऊपर ही पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि धान खरीदी में वारदाना की व्यवस्था पूरी तरह से राज्य की जिम्मेदारी होती है।विधानसभा सत्र में प्रदेश की कांग्रेस सरकार नें स्वीकार किया है कि बोरा खरीदने को लेकर जूट कमिश्नर को आदेश देने का अधिकार केवल प्रदेश सरकार के पास है।फिर भी प्रदेश की अक्षम कांग्रेस सरकार केंद्र के ऊपर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाकर सियासत करने पर तुली है।
बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने गांव,गरीब और किसान के प्रति कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर हमला करते हुए कहा कि डीजल के दाम में महज 1.45 पैसे एवं पेट्रोल के दाम में 77 पैसे की कटौती करके प्रदेश की जनता को धोखा दिया है।
प्रधानमंत्री आवास को लेकर उन्होंने कहा कि गरीब विरोधी भूपेश सरकार गरीबों के घर छीनने का काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि 40% राज्यांश की राशि भूपेश बघेल नहीं दे रहे हैं जिसके कारण हमारे छत्तीसगढ़ में अब तक स्वीकृत 19 लाख मकानों में से 11 लाख मकान राज्य सरकार की दुर्नीति की वजह से अधूरा पड़े हुए हैं। इसीलिए मजबूरन केन्द्र सरकार को छत्तीसगढ़ का लक्ष्य वापस करना पड़ रहा है।
बैठक के दौरान मतदान केन्द्र समिति एवं डाटा एंट्री के मामले में समूचे प्रदेश में महासमुंद जिला अव्वल है जिसके जिले के प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही जी का बैठक गुरूपाल भल्ला जी ने पुष्पमाला से सम्मानित कर उपस्थित कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
बैठक को जिला सह संवाद प्रमुख कैलाश पण्डा,जिला कार्यसमिति सदस्य सेवकराम पटेल, मण्डल अध्यक्ष परदेशी प्रधान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दशरथ साहू,जुगल किशोर अग्रवाल ने संबोधित किया और मोदी सरकार के द्वारा की जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने तो वहीं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष गजपति ने किया।
मौके पर महामंत्री चूड़ामणि पटेल, बरमकेला मण्डल भाजपा अध्यक्ष मनोहर पटेल,गजानन गढ़तिया,सौरभ चौधरी,मोतीलाल स्वर्णकार,जान्हवी साहू,जयकुमारी डनसेना,दीपमाला जांगड़े,गीतांजलि शराप,अल्का नामदेव,लोकनाथ नायक,रत्नाकर प्रधान,राधाकांत देहरी,पनिकराम सिदार,नारायण प्रधान,राजकिशोर पाणिग्राही,अमन शर्मा,पवन साहू,शशी डनसेना,तुलाराम डनसेना,सागर पटेल,गोवर्धन निषाद,सौदागर यादव, गोविंद अग्रवाल,फागुलाल पटेल,बबलु पटेल,राधेश्याम ईजारदार,सिंधु साहू,संतोष मराठा,पंचानन दास,वृन्दावन प्रधान,शम्भू नाथ प्रधान,रोहित निषाद,सरोज दास,सुनील मेहर,नूतन स्वर्णकार,सुरेश पटेल,नित्यानंद बारीक,डोलमणी पटेल,संजय गुप्ता, प्रवीण,तेजराम प्रधान,किशोर साहू, दुर्योधन,मुकेश चौबे,भुवनेश्वर प्रधान, सोमप्रकाश पाणिग्राही,भीम निषाद, श्याम चौहान,अभीराम प्रधान,मोहित प्रधान,श्रीधर यादव,रामनिवास साहू, वेदराम निषाद,टेकराम पटेल,उमासागर पटेल,जोतराम पटेल, गौतम निषाद,कन्हैया पटनायक समेत भारी संख्या कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.