July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

तहसील कार्यालय में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों का पसीना छूट रहा है।






महीनों से दिए कागजात के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से लोग कार्यालय का चक्कर काटने मजबूर हैं।

कार्यालय द्वारा दावा तो किया जा रहा है, मगर लोगों को समय सीमा में नहीं मिल पा रहा है।


बरमकेला
स्कूलों में प्रवेश एवं अन्य कार्याे के लिए तहसील में आवेदकों की भीड़ लग रही है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। तहसील के चक्कर से राहत दिलाने लोकसेवा केन्द्र शुरू किया गया है। इसके बाद भी राहत नहीं मिल रही है। 15 दिन के भीतर प्रमाण पत्र देना है, लेकिन यहां महीनेभर बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है।
तहसील दफ्तर में संचालित लोकसेवा केन्द्र में लोगों को भारी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 9-10 बजे से छात्रों, पालकों की भीड़ लग जाती है। दिनभर भी रहने के बाद भी लोगों का नंबर नहीं आ पाता। लगभग 3 माह से सरवर के टेक्निकल खराबी के कारण लोड नहीं हो रहा है जिससे आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसका खामियाजा आखिर जनता ही भुगत रही है



आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, भुइँया नकल भूमि दस्तावेज , नान डीजिटाइज्ड नकल भूमि दस्तावेज, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र, लॉकडाउन से छूट का आवेदन पत्र वैवाहिक कार्यक्रम, न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र, राजस्व सेवाएं कृषि भूमि परिवर्तित सीमांकन , रोजगार पंजीयन सहित कुल आवेदन 12 16 81, अनुमोदित 11 56 93, अस्थाई 183, वापस 50 10, निरस्त 338, कुल आवेदन लंबित 658 है

NEET के लिए तहसीलदार द्वारा आय प्रमाण प्रत्र नहीं देने पर कई लोग NEET के काउंसलिंग में एडमिशन लेने के लिए पिछड़ गया है। वही तहसीलदार का कहना है कि मेरे को जानकारी नहीं थी उसे एसडीएम से जानकारी लिया जिसमें 3 साल के पटवारी प्रतिवेदन के साथ जमा करने पर आय प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं ।जिसमें 5-6 लोगों का जारी किया गया है।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.